कजाकिस्तान: उड़ान भरते ही दो मंजिला इमारत से टकराया विमान, 14 की मौत
कजाकिस्तान के अल्माटी में शुक्रवार को हुए एक विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। अल्माटी हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही विमान एक दो मंजिला इमारत से टकराकर क्रैश हो गया। विमान में पांच स्टाफ सदस्यों समेत कुल 100 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आपात सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
विमान ने राजधानी नुर-सुल्तान के लिए भरी थी उड़ान
कजाकिस्तान की नागर विमानन समिति ने बयान जारी कर कहा कि फॉक्कर 100 विमान ने राजधानी नुर-सुल्तान के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते समय यह ऊंचाई का यह अंदाजा नहीं लगा पाया और दो मंजिला इमारत से टकराकर क्रैश हो गया।
जांच जारी रहने तक फॉक्कर 100 विमानों की उड़ान पर रोक
स्थानीय समय के मुताबिक यह हादसा सुबह 07:22 मिनट पर हुआ। इमारत से टकराने के कारण विमान के परखच्चे उड़ गए। कई स्थानीय नागरिक भी हादसे में घायल हुए हैं। यह विमान बेक एयरलाइन्स का था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाएगा। जांच जारी रहने तक फॉक्कर 100 विमान की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। अभी तक बेक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मलबे से उठा धुएं का गुब्बार
घटना के बाद सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि मलबे से आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठ रहा है। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।