फिलिपींस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने के आदेश
महामारी बन चुके कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन जारी है। जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच फिलिपींस में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं। राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने पुलिस और सेना को लॉकडाउन के दौरान हिंसक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया है।
हालात नियंत्रित रखने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत- डुटर्टे
दरअसल, मनीला में खाना बांटने के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी अनियंत्रित हो गए थे और हिंसा पर उतर आए। इसके बाद राष्ट्रपति ने गोली मारने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारी जा सकती है और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टेलीविजन पर दिए भाषण में डुटर्टे ने कहा कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
फिलिपींस में कोरोना वायरस से 96 मौतें
फिलिपींस में अभी तक 2,311 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 96 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से यहां रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
भाषण के दौरान डुटर्टे ने कही ये बातें
डुटर्टे ने बुधवार को दिए अपने भाषण में कहा, "हालात गंभीर होते जा रहे हैं। इसलिए मैं आपको एक बार फिर इस समस्या की गंभीरता बता रहा हूं और आपको इसे सुनना पड़ेगा। मैं पुलिस और सेना को आदेश दे रहा हूं कि अगर कहीं कोई समस्या हो और कोई आपकी जिंदगी को खतरे में डाले तो उसे गोली मार दें। यह बात समझ आ गई। मार दो। परेशानी पैदा करने की जगह मैं आपको दफना दूंगा।"
भाषण की हो रही आलोचना
डुटर्टे ने कहा कि अस्पतालों में काम करने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसे तुरंत रोकने की जरूरत है। डुटर्टे के इस भाषण का विरोध भी रहा है। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुए इसे हिंसा भड़काने वाला बताया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस और रहस्यमयी हमलावरों ने नशा बेचने और करने के हजारों आरोपियों को मारा था।
किसी को गोली नहीं मारी जाएगी- पुलिस प्रमुख
वहीं देश के पुलिस प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि डुटर्टे स्थिति की गंभीरता के बारे में बता रहे थे। पुलिस उनकी बात को समझती है, लेकिन निश्चित रहिये किसी को गोली नहीं मारी जाएगी।