अफगानिस्तान में 83 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश
क्या है खबर?
अफगानिस्तान की एरियाना अफगान एयरलाइन्स का विमान सोमवार को क्रैश हो गया।
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह विमान हेरात से नई दिल्ली आ रहा था। विमान में 80 से ज्यादा लोग सवार थे।
फिलहाल, हादसे में हताहत हुए लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण वाला इलाका है।
स्थानीय मीडिया ने FG 507 के क्रैश होने की पुष्टि की है।
जानकारी
30 साल पुराना था विमान- रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रैश हुआ बोइंग 737-400 विमान 30 साल पुराना था। जानकारी के लिए बता दें कि एरियाना एयरलाइन अफगानिस्तान की सरकारी एयरलाइन है।
हादसा
क्रैश होने के बाद विमान में लगी आग
गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि विमान सोमवार दोपहर 01:10 बजे देह याक जिले में क्रैश हुआ। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पूरा गजनी प्रांत पहाड़ी इलाका है जो हिंदूकुश की तलछटी में बसा है।आमतौर पर यहां मौसम काफी खराब रहता है।
बताया जा रहा है कि क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई। स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं।