पुलवामा हमला करवाने की बात कहने वाले पाकिस्तानी मंत्री अब बयान से पलटे, दी ये सफाई
पुलवामा में "भारत को घुस कर मारने" की शेखी बघारने वाले पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी विवाद होने के बाद अब अपने बयान से मुकर रहे हैं। NDTV से बात करते हुए फवाद ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और उनका बयान बालाकोट एयर स्ट्राइक के बदले में किए गए पाकिस्तान के अभियान के बारे में था। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है।
क्या कहा था फवाद ने?
इमरान खान की सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने गुरूवार को पाकिस्तान संसद में एक बहस के दौरान कहा था, "हमने हिंदुस्तान को घुस कर मारा। पुलवामा में हमारी सफलता इमरान खान के नेतृत्व में हमारी अवाम की कामयाबी थी। हम और आप सभी इस कामयाबी का हिस्सा हैं।" जब उनके इस बयान पर संसद में हंगामा होने लगा तो उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा, "पुलवामा के वाकिये के बाद जब हमने भारत को घुस के मारा।"
पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि के तौर पर देखा गया था बयान
फवाद के इस बयान को पाकिस्तान के आतंकवाद का समर्थन करने और पुलवामा हमले में उसका हाथ होने की पुष्टि के तौर पर देखा गया था। आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान अब तक इस हमले में कोई भी हाथ होने से इनकार करता रहा है।
अब बयान से मुकरे फवाद, बोले- मेरे बयान को गलत समझा गया
बयान पर विवाद होने के बाद फवाद जल्द ही अपनी शेखी से मुकर गए और NDTV के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं करता और उनके बयान को गलत समझा गया है। उन्होंने कहा, "मेरा बयान बिल्कुल साफ है। ये ऑपरेशन स्विफ्ट रिजॉर्ट के बारे में था जो हमने भारत के बालाकोट में पाकिस्तानी सीमा में घुसने की हिमाकत करने के बाद चलाया था।"
हम निर्दोषों को मारकर अपनी बहादुरी नहीं दिखाते- फवाद
फवाद ने कहा कि वह पुलवामा के बाद चलाए गए पाकिस्तान के ऑपरेशन के बारे में बात कर रहे थे और इस पूरे प्रकरण को पुलवामा के नाम से ही जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते भी सफाई पेश की और कहा, 'मैं तब की बात कर रहा था जब हमारे लड़ाकू विमानों ने (भारत के) सैन्य अड्डों को निशाना बनाया। हम निर्दोषों को मारकर अपनी बहादुरी नहीं दिखाते और हम आतंकवाद की निंदा करते हैं।'
विपक्षी नेता अयाज सादिक के इस बयान का जबाव दे रहे थे फवाद
बता दें कि फवाद ने "हिंदुस्तान को घुसकर मारने" की बात पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद अयाज सादिक के उस बयान के जबाव में कही थी जिसमें उन्होंने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अभिनंदन को लेकर हुई एक अहम बैठक में भारत के हमले के डर से पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की टांगे कांप रही थीं और वे पसीने दे रहे थे।
क्या है पुलवामा आतंकी हमले का पूरा मामला?
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर विस्फोटकों से लदी कार से हमला किया था और इस हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। 25 फरवरी, 2019 को इस हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने जबावी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी।