भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम को बैन करने की मांग, याचिका दायर
इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस हार से दुखी होकर पाकिस्तानी टीम के एक प्रशंसक ने याचिका दायर अपने देश की क्रिकेट टीम को बैन करने और चयन समिति के सदस्यों को हटाने की मांग की है। बता दें, भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोर्ट ने बोर्ड अधिकारियों को समन जारी किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक क्रिकेट फैन ने गुजरांवाला सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का नाम जाहिर नहीं किया गया है। याचिका में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बैन करने और पूर्व क्रिकेट इंजमाम-उल हक के नेतृत्व वाली चयन समिति को भंग करने की मांग की है। कोर्ट ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों को समन जारी किया है। भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव की मांग उठने लगी है।
बड़े कदम उठाने की तैयारी में PCB
भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार का असर पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य पर भी पड़ सकता है। PCB के गवर्निंग बोर्ड की बैठक में टीम प्रबंधन में बड़े बदलावों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि बोर्ड टीम प्रबंधन, कोच और चयन समिति के कई सदस्यों को बदल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड कोच मिकी आर्थर का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ायेगा, वहीं गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, टीम मैनेजर तलत अली आदि को हटाया जा सकता है।
भारत ने विश्व कप में सातवीं बार पाकिस्तान को हराया
बीते रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए विश्व कप 2019 के 22वें मैच में दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था। यह सातवां मौका था जब दोनों टीमें विश्व कप में आमने-सामने थीं और भारत ने सातवीं बार पाकिस्तान को विश्व कप में धूल चटाई। इस मैच के बाद पाकिस्तानी टीम को ट्विटर पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140) औऱ विराट कोहली (77) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 336 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बाबर आजम (48) और फखर जमान (62) ने पारी को संभाला, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए।