पाकिस्तान के मंत्री ने की भारत के साथ जंग की भविष्यवाणी, कहा- अक्तूबर-नवंबर में होगा युद्ध
जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट उसके मंत्रियों के बयानों से दिख रही है। जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पाकिस्तानी सरकार और सेना लगातार उकसावे वाले बयान दे रही है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच युद्ध की बात कही है। इस बार उन्होंने न सिर्फ युद्ध की भविष्यवाणी की है बल्कि इसका समय भी बता दिया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अक्तूबर-नवंबर में होगा युद्ध- रशीद
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रशीद ने कहा, "मैं अक्तूबर-नवंबर के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं। इसके लिए कौम को तैयार करने निकला हूं। ये जरूरी नहीं कि जंग हो, लेकिन जिस मोदी को समझने में बड़े-बड़े सियासतदानों ने गलती की, मैंने कभी गलती नहीं की।" उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं।
यहां देखिये पाकिस्तानी मंत्री की गीदड़भभकी
दो दिन पहले भी दिया था ऐसा बयान
यह पहली बार नहीं है जब शेख रशीद ने युद्ध की बात की है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर हमला करता है तो यह उपमहाद्वीप का बड़ा युद्ध होगा और इससे इलाके का नक्शा बदल जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच परमाणु युद्ध की चेतावनी दे चुके हैं। इन बयानों से पाकिस्तान की बौखलाहट स्पष्ट दिख रही है।
लंदन में रशीद पर बरसे थे अंडे
इससे पहले रशीद लंदन में उन पर हुए हमले को लेकर चर्चा में रहे थे। रशीद लंदन के एक होटल से पुरस्कार समारोह से बाहर आ रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर अंडे फेंके। अंडे फेंकने वाले लोग मौके से फरार हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर घूंसे चलने की बात भी कही गई थी। उन पर अंडे फेंकने वालों ने कहा कि उन्हें शुक्र मनाना चाहिए कि सभ्य तरीके से उनका विरोध किया गया।
किसने फेंके अंडे?
शेख रशीद पर अंडे फेंकने की घटना के पीछे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से संबद्ध पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप का हाथ था। इस संगठन के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि रशीद ने अपने भाषण में PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके विरोध में उन्होंने यह हमला किया।