पाकिस्तान ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से मुलाकात की, राहत देने की पेशकश
कभी बांग्लादेश का कट्टर दुश्मन रहा पाकिस्तान अब दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। उसने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ कई बैठकें की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और ढाका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की यह बैठक तब से हो रही है, जब से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागी हैं। कई बैठकों का विवरण पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एक्स पर साझा कर रहे हैं।
किन मुद्दों पर हो रही बैठक?
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के अधिकारी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सदस्य पिछले दिनों आई विनाशकारी बाढ़ के लिए राहत की पेशकश कर रहे हैं। इसके अलावा छात्र विनिमय कार्यक्रम, खेल, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा और संस्कृति समेत अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले 30 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंंत्री शहबाज शरीफ ने मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बातचीत की थी और द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बढ़ाने के महत्व को बताया था।
पाकिस्तानी क्यों दिखा रहा रिश्तों को सुधारने में दिलचस्पी?
पाकिस्तान और हसीना के बीच कड़वाहट बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के कारण भी रही, वहीं पाकिस्तान भी 1971 के युद्ध के लिए बांग्लादेश से माफी मांगने से इंकार कर चुका है। हसीना पाकिस्तान के संबंध सुधारने के प्रस्तावों को भी नकार चुकी थीं। इसलिए हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से भी मुलाकात की थी। बांग्लादेश में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ भी बताया जाता है।