पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने वाहनों को रोककर की 23 लोगों की हत्या
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है। मूसाखेल जिले में सोमवार को हथियारबंद लोगों ने पंजाब प्रांत से आ रहे यात्री वाहनों को रोककर कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने रारशाम में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग पर खड़े होकर वाहनों को रोका और फिर लोगों को नीचे उतराकर उनकी पहचान की जांच करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी।
यहां देखें वीडियो
वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हमलावर
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने बताया कि हमलावरों ने राजमार्ग पर आने वाली बस, ट्रक और अन्य वाहनों को रुकवाकर इस हमले को अंजाम दिया है। वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इधर, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग बयानों में इस हमले को "बर्बर" बताया और हमले में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में न छोड़ने की कसम खाई है।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दी थी चेतावनी
पुलिस के अनुसार, यह हमला प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी दिए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने बताया कि अलगाववादियों ने पहले भी पूर्वी पंजाब क्षेत्र के श्रमिकों और अन्य लोगों की हत्या की है, ताकि उन्हें प्रांत छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सके। इसका अभी तक समाधा नहीं निकला है।