Page Loader
पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI पर शहबाज सरकार लगाएगी प्रतिबंध
इमरान खान की PTI पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में पाकिस्तान की सरकार

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI पर शहबाज सरकार लगाएगी प्रतिबंध

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2024
03:45 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तेहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी पर शहबाज शरीफ की सरकार जल्द ही प्रतिबंध लगाएगी। यह जानकारी पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। डॉन के मुताबिक, उन्होंने बताया कि कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए PTI पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भेजेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के लिए विश्वसनीय साक्ष्य मौजूद हैं।

बयान

तरार ने आगे क्या कहा?

तरार ने कहा कि विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों, सिफर प्रकरण और अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए पाकिस्तान सरकार का मानना ​​है कि PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए बहुत विश्वसनीय सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना ​​है कि संविधान का अनुच्छेद-17 सरकार को राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट को भेजा जाएगा। तरार ने कहा कि देशहित के लिए PTI पर प्रतिबंध जरूरी है।

फैसला

PTI पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहती है शहबाज सरकार?

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने हाल में PTI को महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के मामले में PTI और इद्दत मामले में इमरान खान को राहत दी है, जिससे सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की भौहें तन गई है। इससे PTI के लिए नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का रास्ता साफ हो गया, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के 2-तिहाई बहुमत खोने की संभावना है। इस डर से सरकार प्रतिबंध लगाना चाहती है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान के मंत्री ने दी जानकारी