भारत आ रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, आने से पहले कही ये बात
गोवा में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, "मैं गोवा पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में जा रहा हूं। मेरा जाना एक पैगाम भेजता है कि पाकिस्तान SCO को कितना अहमियत देता है और कितनी गंभीरता से अपनी सदस्यता को लेता है। मैं इस संगठन में हिस्सा लेने वाले देशों से द्विपक्षीय वार्ता की आशा करता हूं।"
2011 के बाद पाकिस्तान से आने वाले पहले विदेश मंत्री बिलावल
जरदारी 2011 के बाद पाकिस्तान से भारत आने वाले पहले विदेश मंत्री होंगे। 34 वर्षीय जरदारी ने ट्विटर पर लिखा, 'बैठक में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यात्रा के दौरान मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की आशा करता हूं।' रिपोर्ट्स की मानें तो 2 दिवसीय गोवा शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और जरदारी के बीच औपचारिक बैठक की संभावना नहीं है।