Page Loader
पाकिस्तान: आतंकी मसूद अज़हर के भाई और बेटे समेत आतंकी सगंठन के 44 सदस्य हिरासत में

पाकिस्तान: आतंकी मसूद अज़हर के भाई और बेटे समेत आतंकी सगंठन के 44 सदस्य हिरासत में

Mar 05, 2019
06:07 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के भाई अब्दुल रउफ असगर को हिरासत में लिया है। बता दें, मुफ़्ती अब्दुल रऊफ ने ही मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए IC-814 विमान अपहरण किया था। पाकिस्तान ने असगर समेत प्रतिबंधित सगंठन के कुल 44 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में मसूद का बेटा हम्माद अज़हर भी शामिल है। बता दें, पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का भारी दवाब है।

बयान

दो सप्ताह के लिए लिया गया हिरासत में

भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए डोजियर में असगर का नाम था। पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा कि अगर असगर के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिए गए तो उसे रिहा कर दिया जाएगा। असगर को दो सप्ताह के लिए हिरासत में लिया गया है।

कार्रवाई

आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान में कार्रवाई

इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तानी सरकार उसकी धरती पर चले आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा था कि यह फैसला पुलवामा हमले से पहले ही ले लिया गया था। अलग-अलग संगठनों के लिए उनके पास अलग-अलग रणनीति है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उनकी धरती से चल रहे आतंकी संगठनों को हटाना है।

ट्विटर पोस्ट

मसूद का भाई और बेटा हिरासत में

परिचय

कौन है अब्दुल रउफ असगर

आतंकी मसूद अजहर का छोटा भाई असरग, मुफ्ती के नाम से भी जाना जाता है। वह जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेड है। बता दें, पुलवामा हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा मुफ्ती ने 1999 में IC-814 विमान को हाईजैक किया था। कहा जाता है कि वह बहावलपुर में अपने भाई मसूद के साथ रहता है। NIA ने कई मामलों में मुफ्ती के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।