
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोटक से लदी कार स्कूल बस में टकराई, 4 बच्चों की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई।
प्रांत के खुजदार जिले में यह हमला उस समय हुआ, जब आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी विस्फोटक से लदी कार बस से टकरा गई।
हमले में 4 बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं। अभी किसी भी आतंकवादी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
विस्फोट
अलगावदी बलूचों पर शक
खुजदार जिले के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि आतंकियों ने APS की स्कूल बस को ही निशाना बयाना था। हालांकि, हमले की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले का शक अलगावादी बलूचों पर जा रहा है, जो पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे आत्मघाती हमलों को अंजाम दे चुके हैं।
घटना की पाकिस्तान आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कड़ी निंदा की और बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
हमला
बलूचिस्तान में रविवार को बाजार में हुआ था विस्फोट
इससे पहले पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम राज्य बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में रविवार को भयानक विस्फोट हुआ था।
विस्फोट जब्बार मार्केट के पास किया गया था, जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और उनमें आग लग गई थी। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे।
बता दें, बलूचिस्तान संसाधन संपन्न राज्य है, जहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे अलगावादी संगठन पाकिस्तान सरकार की नाक में दम किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद का दृश्य
❗️"Suicide Blast" Hits School Bus in #Balochistan - Reports of Four Children Dead & Dozens of People Injured
— RT_India (@RT_India_news) May 21, 2025
Unverified from #Khuzdar 📹 pic.twitter.com/UwTAzRoKSr