पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में स्कूल वैन पर बरसाई गोलियां, 2 बच्चियों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को स्कूल वैन को निशाना बनाया और उस पर गोलियां बरसाई। गोलीबारी में 2 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हुए हैं। यह वारदात लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई है। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब स्कूल वैन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। गोलीबारी में घायल 2 बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने आतंकी हमले से इंकार किया
डॉन वेबसाइट के मुताबिक, अटक पुलिस प्रवक्ता वसीम बाबर ने इसे आतंकी घटना बताने से इंकार किया। बाबर ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारी वैन चालक को मारने आए थे क्योंकि उनका कोर्ट में एक विवाद चल रहा है। बाबर ने बताया कि मृतक बच्चियों की उम्र 10 और 11 साल है। वैन चालक भी घायल है। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना की निंदा की है।