
पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण बम विस्फोट, अब तक 25 लोगों की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण बम विस्फोट हुआ है। इसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे इलाके की तलाश कर रही है और हमले की जांच में जुट गई है।
आतंकी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमला
ट्रेन के रवाना होने से पहले हुआ विस्फोट
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने बताया कि यह धमाका उस समय हुआ, जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। घटना के समय मौके पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह एक आत्मघाती विस्फोट प्रतीत हो रहा है, लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना के बाद की फोटो और वीडियो
#Breaking: Tragic bomb blast at Quetta Railway Station in Balochistan leaves 21 dead and over 30 injured. Baloch Liberation Army claims responsibility, targeting a Pakistan Army unit in the Jaffer Express. Casualties may rise. #QuettaBlast X in Pakistan #ptm_facilitating_fak pic.twitter.com/sRbyWtlcQB
— Shahbaaz (@ShehbaazKashmir) November 9, 2024
जिम्मेदारी
BLA ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन BLA ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है।
संगठन ने पोस्ट में लिखा, 'आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना इकाई पर एक फिदायीन हमला किया गया। जब वे इंफ्रेंट्री स्कूल में एक कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। हमले को BLA की फियादी इकाई मजीद ब्रिगेट ने अंजाम दिया है।'
बता दें कि BLA बलूचिस्तान के अधिकारों के लड़ने का दावा करता है।
बचाव कार्य
अस्पताल में लागू की गई इमरजेंसी
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है और घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। घटनास्थल की फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा दिखाई दे रहा है।