अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ओपिनियन पोल्स में ट्रंप और बिडेन के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान
बहुप्रतीक्षित अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है और कुछ ही समय में अमेरिकी लोग रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की किस्मत चुनावी डिब्बे में कैद कर देंगे। चुनाव से पहले हुए ओपिनियन पोल्स की मानें तो इन चुनावों में बिडेन और ट्रंप के बीच बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है। इसका एक अहम कारण महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप और बिडेन के बीच कम होता फासला है।
पांच महत्वपूर्ण राज्यों में बिडेन को 2.9 प्रतिशत पॉइंट की बढ़त
सबसे बड़े ओपिनियन पोल्स का औसत रखने वाली 'रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स' के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा तय करने वाले महत्वपूर्ण राज्यों में बिडेन ट्रंप से 2.9 प्रतिशत पॉइंट्स से आगे हैं। हालांकि इनमें गलती की भी गुजांइश है और वोटिंग वाले दिन ये आंकड़े उलट भी सकते हैं। पेन्सिल्वेनिया, फ्लोरिडा, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलीना और विस्कॉन्सिन वे महत्वपूर्ण राज्य हैं जहां के नतीजे पूरे चुनाव का रुख निर्धारित कर सकते हैं।
अंधाधुंध रैलियों के दम पर बिडेन और अपने बीच फासला कम करने में कामयाब रहे ट्रंप
हालिया समय में ट्रंप इन महत्वपूर्ण राज्यों में अपने और बिडेन के बीच के फासले को कम करने का कामयाब रहे हैं और इसका एक मुख्य कारण उनकी अंधाधुंध रैलियां रही हैं। ट्रंप अकेले यहां 15 रैलियां कर चुके हैं, वहीं उनका परिवार और उपराष्ट्रपति माइक पेंस पिछले तीन दिन में कुल मिलाकर 40 रैलियां कर चुके हैं। बिडेन, कमला हैरिस और बराक ओबामा ने भी यहां रैलियों की संख्या बढ़ाई है, लेकिन ये ट्रंप के मुकाबले बेहद कम हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर बिडेन से 6.5 प्रतिशत पॉइंट पिछड़ रहे ट्रंप
अगर पूरे देश की बात करें तो रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स के अनुसार, यहां ट्रंप बिडेन से 6.5 प्रतिशत पॉइंट पिछड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले बिडेन की बढ़त आठ प्रतिशत पॉइंट तक थी, लेकिन ट्रंप इसे कुछ कम करने में कामयाब रहे हैं। मुख्यधारा की ज्यादातर मीडिया ने भी बिडेन की जीतने का अनुमान लगाया है। कुछ मीडिया संगठनों ने तो रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले टेक्सास में भी कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया है।
ट्रंप के चुनाव जीतने की 10 प्रतिशत संभावना- विशेषज्ञ
चुनावी अनुमान लगाने वाली www.FiveThirtyEight.Com के विशेषज्ञ नाटे सिल्वर के अनुसार, ट्रंप के ये चुनाव जीतने की 10 प्रतिशत संभावना है। उन्होंने कहा, "जैसा कि 2016 में हुआ था, ट्रंप को इलेक्टोरल कॉलेज का फायदा हो सकता है... अगर बिडेन 2-3 प्रतिशत पॉइंट से जीतते हैं तो इलेक्टोरल कॉलेज का खास मतलब नहीं रहेगा, लेकिन अगर फासला 2 प्रतिशत पॉइंट से कम रहता है तो ट्रंप के चुनाव जीतने की भारी संभावना है।"
कुछ ही राज्यों में वोट सिमटने से हो सकता है बिडेन का खेल खराब
सिल्वर ने कहा कि अगर बिडेन के वोट सही तरह से वितरित नहीं होते तो छह प्रतिशत पॉइंट तक की बढ़त का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर उनके वोट बिल्कुल गलत तरीके से वितरित होते हैं तो पॉपुलर वोट में छह प्रतिशत तक की बढ़त भी बिडेन के लिए सुरक्षित नहीं है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों आठ और नौ प्रतिशत की लीड से भी बिडेन को क्यों सुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।"
अगर ओपनियन पोल्स हुए सही साबित तो बिडेन की होगी रिकॉर्ड जीत
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अगर ओपिनियन पोल्स सही साबित होते हैं तो बिडेन 1996 के बिल क्लिंटन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पिछले साढ़े तीन दशक में राष्ट्रपति चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि 2016 में सभी ओपिनियन पोल्स के गलत साबित होने की याद का असर इस बार के चुनावों पर भी पड़ रहा है। अखबार के अनुसार, अगर पोल्स 2016 जितने गलत होते भी हैं तो भी बिडेन आराम से जीत जाएंगे।