उत्तर कोरिया: सांस संबंधी बीमारी का प्रकोप, प्योंगयांग समेत कई जगह 5 दिनों का लॉकडाउन
क्या है खबर?
उत्तर कोरिया में सांस संबंधी अंजान बीमारी सामने आने पर राजधानी प्योंगयांग समेत कई जगह पांच दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।
द गार्डियन के मुताबिक, सरकार की ओर से जारी आदेश में कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन लोगों से रविवार तक घर में रहने और रोजाना अपने शरीर का तापमान दर्ज करने को कहा है।
वहीं प्योंगयांग में सख्त प्रतिबंध की आशंका को देखते हुए लोगों ने जरूरी सामानों को जमा करना शुरू कर दिया।
आदेश
अगस्त, 2022 में कोरोना पर जीत की घोषणा की थी कोरिया सरकार ने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की सीमा के पास केसोंग शहर ने सार्वजनिक संचार अभियान को तेज दिया है ताकि लोग अपने आप महामारी से बचने के नियमों का पालन करें।
उत्तर कोरिया ने मई, 2022 में कोरोना वायरस में पहला केस मिलने के बाद अगस्त तक कोरोना पर जीत की घोषणा कर दी थी। हालांकि तानाशाही सरकार ने कभी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या जारी नहीं की।