ऑस्ट्रेलिया: नोबेल पुरस्कार विजेता ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, सबसे ज्यादा दिखने वाला नेता बताया
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रॉयन पॉल श्मिट ने कहा कि भारत के जीवनकाल में मोदी सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले नेताओं में से एक हैं। श्मिट ने कहा, "सिर्फ उनसे बात करने पर मैं देख सकता हूं। वह बहुत आकर्षक हैं और जब वह बात करते हैं तो वास्तव में लोगों में दिलचस्पी लेते हैं। हमने उन्हें अनुसंधान और विज्ञान में साथ काम करने के बारे में बताया।"
श्मिट ने भौतिकी में जीता था नोबेल पुरस्कार
श्मिट ने 2011 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता था। वर्तमान में श्मिट ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। उन्होंने काफी साल खगोलशास्त्री के रूप में काम किया। बता दें कि मोदी ऑस्ट्रेलिया के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने जापान के हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी एक दूसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।