अमेरिकाः कई दिनों से गायब था शख्स, जांच में पता चला उसे पालतू कुत्ते खा गए
अमेरिका के टेक्सास में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के पालतू कुत्तों ने शख्स को पूरी तरह चबा डाला। यहां तक की कुत्ते उसके कपड़े और बाल भी खा गए। पुलिस ने जब कुत्तों के मुंह पर लगे बालों और चमड़ी का DNA टेस्ट कराया तब पता चला कि ये बाल और चमड़ी लापता हुए 57 वर्षीय फ्रैडी मैक की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कुत्तों ने मैक की हड्डियों के छोटे-छोटे टुकड़े छोड़े हैं।
कई दिनों से गायब थे मैक
मई में मैक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी कि पिछले कुछ दिनों से मैक गायब है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से मैक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब परिवार ने मैक के घर में जाकर उसकी खैर-खबर लेनी चाही तो कुत्तों ने उन्हें घर में नहीं जाने दिया। पुलिस के साथ भी यही समस्या आई, लेकिन पुलिस किसी तरह कुत्तों का ध्यान भटकाकर मैक के घर में घुसने में सफल रही।
DNA जांच से चला मैक की मौत का पता
पुलिस को मैक के घर आकर भी निराशा हाथ लगी। कई दिनों तक मैक की तलाश के बाद पुलिसकर्मी फिर से मैक के घर लौटे। इस बार उन्होंने गहराई से छानबीन की। पुलिसकर्मियों ने देखा कि कुत्तों के मुंह पर आदमी के बाल और हड्डिया लगी मिली। इसके बाद पुलिस ने इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया। जहां इन बालों और हड्डियों को मैक के परिवार के DNA से मिलाया गया।
पुलिस ने घटना को बताया भयानक मंजर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैक के साथ रहने वाले अलग-अलग प्रजातियों के 18 कुत्तों ने चबा डाला। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई मामला नहीं देखा है जब कुत्तों ने एक इंसान को पूरी तरह चबा लिया हो। उन्होंने बताया कि मैक को गंभीर बीमारी थी और अभी तक यह पता नहीं चला है कि बीमारी के चलते उनकी जान गई है या उन्हें कुत्तों ने मारा था, लेकिन जो भी हुआ है वह बहुत भयानक हुआ है।
पुलिस ने मारे 13 कुत्ते
पुलिस जांच में पता चला कि इन 18 में से दो कुत्ते आपसी लड़ाई में मारे गए। बाकी बचे 16 कुत्तों में से खूंखार प्रवृति को देखते हुए 13 कुत्तों को मार दिया गया और तीन अन्य को अडॉप्शन के लिए छोड़ा गया है।