फिलीपींस में 92 लोगों को ले जा रहा सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
फिलीपींस में आज सेना का एक विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना के समय विमान में कम से कम 92 लोग सवार थे जिनमें से 40 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और अधिक से अधिक लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। मौके से आई तस्वीरों में पेड़ों की बीच पड़े विमान को आग में जलते हुए देखा जा सकता है।
लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
फिलीपींस वायुसेना ने अपने बयान में बताया कि तीन पायलट और पांच अन्य चालक दल सदस्यों समेत 92 लोगों को ले जा रहा उसका C-130 विमान जोलो द्वीप पर लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देश के सेनाध्यक्ष सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि विमान के मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचाया जा चुका है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं 17 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
लैंडिंग के दौरान रनवे से भटक गया था विमान
सोबोजाना ने बताया कि विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से भटक गया और पटिकल के बंगकाल नामक गांव में जाकर क्रैश हो गया। ये इलाका मुस्लिम चरमपंथी समूहों का गढ़ माना जाता है और इनमें से कुछ ने खुद को इस्लामिक स्टेट (IS) से जोड़ लिया है। उनके और सेना के बीच संघर्ष चल रहा है। फिलीपींस में बारिश भी हो रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ या नहीं।
विमान में सवार कई लोगों ने हाल ही में ली थी सैन्य ट्रेनिंग
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, विमान में सवार ज्यादातर लोगों ने हाल ही में सैन्य ट्रेनिंग ली थी और उन्हें मुस्लिम बहुल अशांत क्षेत्र में चरमपंथियों से लड़ने वाली एक टास्क फोर्स के हिस्से के रूप में तैनाती के लिए भेजा जा रहा था। इनके अलावा विमान में पांच सैन्य वाहन भी सवार थे। बता दें कि C-130 एक अमेरिकी विमान है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर की सेनाएं जवानों और सामान को ढोने के लिए करती हैं।
हालिया समय में दुर्घटनाग्रस्त हुए फिलीपींस की सेना के कई विमान
बता दें कि हालिया समय में फिलीपींस की सेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसी महीने उसका एक हेलीकॉप्टर रात की ट्रेनिंग के समय क्रैश हो गया था और इसमें सवार सभी छह लोग मर गए थे। इससे दो महीने पहले वायुसेना का एक MG-520 विमान केंद्रीय फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें उसके पायलट की मौत हो गई थी। वहीं जनवरी में एक पुराना हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था और सात जवान मारे गए थे।