
अर्जेंटीना और चिली में आया 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
क्या है खबर?
चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर शक्रवार को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। इसका असर चिली और अर्जेंटीना में बड़ी संख्या में महसूस किया गया और लोग घरों से बाहर आ गए।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
अधिकारियों ने लोगों से तट से दूर रहने और सुरक्षा की दृष्टि से ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की है।
केंद्र
कहां था भूकंप का केंद्र?
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिणी अर्जेंटीना के उशुआइया से 219 किमी दक्षिण में ड्रेक पैसेज में स्थानीय समायानुसार 12:58 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:28 मिनट) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
कुछ ही समय में लगे भूकंप के 2 झटकों से इमारतें हिल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक नुकसान के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
भूकंप के बाद बजा सुनामी की चेतावनी वाला सायरन
Alerta de tsunami Puerto Williams pic.twitter.com/oEpCBsQBGC
— andrea belen pedrero (@AndreaPedrerooo) May 2, 2025
चेतावनी
सुनामी की चेतावनी में क्या कहा गया है?
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली की ओर से भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के तटीय क्षेत्रों के खतरनाक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें दक्षिणी अर्जेंटीना और चिली के हिस्से भी शामिल हैं।
अलर्ट के अनुसार, चिली में प्यूर्टो विलियम्स में 18:55 (UTC) यानी भारतीय समयानुसार रात 12:25 बजे सुनामी आ सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि शुरुआती लहरों के बाद खतरा कम हो जाएगा।
लोगों को तटों से दूर जाने को कहा गया है।