जापान के हवाई अड्डे के स्टोर से गायब हुई कैंची, 236 से अधिक उड़ानें प्रभावित
जापान में होक्काइडो के न्यू चितोशे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक स्टोर से कैंची गायब होने के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसका असर 236 से अधिक उड़ानों पर पड़ा। जापानी मीडिया के मुताबिक, घटना शनिवार 17 अगस्त को सुबह 10 बजे घटी। यहां के प्रस्थान लाउंज में एक स्टोर से कैंची गायब होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा जांच 2 घंट के लिए रोक दी गई। इससे सैंकड़ों यात्री यहां अस्थायी रूप से फंस गए और हंगामा शुरू हो गया।
यात्रियों की हुई दोबारा जांच
लाउंज में सुरक्षा उपायों के कारण यात्रियों को दोबारा जांच से गुजरना पड़ा। इस दौरान यहां काफी लंबी कतार लग गई। कैंची को हवाई अड्डे पर काफी ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली, जिसके बाद हवाई सेवाएं फिर से शुरू की गई। हालांकि, कैंची अगले दिन उसी स्टोर से बरामद हुई। हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि 2 घंटे के व्यवधान के दौरान सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे 30 यात्रियों को हवाई अड्डे पर रात बितानी पड़ी।
36 उड़ानें रद्द और 201 विलंबित की गईं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंची गायब होने और उसको ढूंढने की इस प्रक्रिया में करीब 36 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और 201 उड़ानें विलंबित की गईं। जापान के भूमि, अवसंरचना, परिवहन एवं पर्यटन मंत्रालय ने होक्काइडो हवाईअड्डे में इस दुर्घटना के कारण की जांच और इसे दोबारा होने से रोकने को कहा है। बता दें, न्यू चितोशे जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में है। 2022 में 1.5 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल किया।