Page Loader
बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, बोले- पूरी तरह योग्य
डोनाल्ड ट्रंप को बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल पुरस्कार समिति को लिखा गया पत्र सौंपा

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, बोले- पूरी तरह योग्य

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
09:47 am

क्या है खबर?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ निजी रात्रिभोज में शामिल नेतन्याहू ने कहा कि रिपब्लिकन नेता इस पुरस्कार के लिए पूरी तरह योग्य हैं। इजरायली प्रधानमंत्री ने ट्रंप को वह पत्र भी सौंपा, जिसे उन्होंने नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा है। नेतन्याहू ने पत्र सौंपते हुए कहा, "आपको यह मिलना चाहिए।"

मुलाकात

तीसरी बार मिल रहे हैं दोनों नेता

नेतन्याहू ने ट्रंप को पत्र सौंपते हुए कहा, "मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं, और आपको यह मिलना चाहिए।" ट्रंप ने पत्र पाकर नेतन्याहू का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से यह तीसरी बार है, जब दोनों नेता मिल रहे हैं।

चर्चा

गाजा युद्ध विराम और ईरान परमाणु कार्यक्रम पर हुई चर्चा

दोनों नेताओं की बातचीत अभी सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन संभावना है कि दोनों ने गाजा युद्ध विराम और ईरान परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की है। ट्रंप नेतन्याहू पर गाजा युद्ध विराम के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसको लेकर कतर में इजरायल और हमास के बीच बातचीत भी चल रही है। ट्रंप की मध्यस्थता से 24 जून को ईरान-इजरायल युद्ध भी समाप्त हो गया था। हालांकि, ईरान के दोबारा परमाणु कार्यक्रम शुरू करने पर इजरायल हमला कर सकता है।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात

जानकारी

पाकिस्तान ने भी की नोबेल देने की वकालत

पिछले दिनों पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को भी ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था। तब जनरल मुनीर ने भी भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की वकालत की थी।