LOADING...
पूर्व इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का अनुरोध, नेतन्याहू पर गाजा संघर्ष रोकने के लिए दबाव बनाएं ट्रंप
इजरायल के पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा

पूर्व इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का अनुरोध, नेतन्याहू पर गाजा संघर्ष रोकने के लिए दबाव बनाएं ट्रंप

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

इजरायल में खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों समेत 600 पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा युद्ध समाप्त करने का दबाव डालें। जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, पूर्व अधिकारियों ने लिखा कि हमारा पेशेवर निर्णय है कि हमास अब इजरायल के लिए रणनीतिक खतरा नहीं है। पत्र में पूर्व मोसाद प्रमुख तामिर पार्डो, पूर्व शिन बेट प्रमुख अमी अयालोन, पूर्व उप-IDF प्रमुख मतन विल्नाई समेत कई अधिकारियों के नाम हैं।

पत्र

पत्र में ट्रंप को क्या लिखा?

इजरायली पुलिस, विदेश मंत्रालय और इजरायल सुरक्षा कमांडर्स (CIS) समूह का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों ने पत्र में ट्रंप को लिखा, "गाजा युद्ध बंद करो! इजरायली रक्षा बलों (IDF) के पूर्व जनरलों और मोसाद, शिन बेट, पुलिस और राजनयिक कोर के समकक्षों के सबसे बड़े समूह CIS की ओर से हम आपसे गाजा युद्ध समाप्त करने का आग्रह करते हैं। आपने लेबनान में ऐसा किया। अब गाजा में भी ऐसा करने का समय आ गया है।"

निवेदन

IDF ने अपने उद्देश्य पूरे किए- CIS

CIS ने पत्र में आगे लिखा, "IDF ने लंबे समय से अपने दो उद्देश्य पूरे कर लिए हैं जो बल प्रयोग से प्राप्त किए जा सकते थे। इसमें हमास की सैन्य संरचनाओं को ध्वस्त करना और शासन शामिल है। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य, सभी बंधकों की वापसी केवल समझौते से प्राप्त हो सकता है।" CIS ने लिखा, "हमारा पेशेवर मत है कि हमास अब इजरायल के लिए कोई रणनीतिक खतरा नहीं है।"

ताकत

बंधकों को और इंतजार नहीं करना चाहिए- CIS

CIS ने कहा, "इजरायल के पास अपनी बची-खुची आतंकी क्षमताओं से निपटने के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं, हमास के बचे वरिष्ठ सदस्यों का पीछा बाद में किया जा सकता है। हमारे बंधकों को और इंतजार नहीं करना चाहिए।" उन्होंने लिखा, "इजरायल के अधिकांश लोगों के बीच आपकी विश्वसनीयता प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार को सही दिशा में ले जाने की आपकी क्षमता को बढ़ाती है। युद्ध को समाप्त करें, बंधकों को वापस लौटाएं और एक क्षेत्रीय-अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाएं।"