Page Loader
कनाडा: पिज्जा डिलीवर करने गए भारतीय छात्र की लुटेरों ने पीट-पीट कर हत्या की
कनाडा में पिज्जा डिलीवरी के दौरान कार लूटने की कोशिश में भारतीय छात्र की हत्या (तस्वीर: ट्विटर/@DutchPunMedia)

कनाडा: पिज्जा डिलीवर करने गए भारतीय छात्र की लुटेरों ने पीट-पीट कर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2023
12:38 pm

क्या है खबर?

कनाडा में फूड डिलीवरी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे 24 वर्षीय भारतीय छात्र गुरविंदर नाथ की कार लूटने की कोशिश में कुछ लोगों ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। नाथ की 14 जुलाई को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाथ को हमलावरों ने पिज्जा डिलीवरी के बहाने ब्रिटानिया रोड क्रेडिटव्यू मिसिसॉगा में बुलाया। तभी मौका पाकर हमलावरों ने उन्हें पीटा और कार लूटकर भाग गए। मामले की जांच जारी है।

हत्या

शव को भारत भेजने के लिए पैसा जुटा रहे लोग

नाथ के शव को भारत भेजने और उनके परिवार की मदद के लिए एक फंड पेज फेसबुक पर बनाया गया है। इसके अलावा करीब 200 लोगों ने न्याय के लिए मिसिसॉगा में मोमबत्ती जुलूस निकाला। पंजाब के करीमपुर चाहवाला गांव के निवासी नाथ जुलाई, 2021 में भारत से कनाडा पढ़ाई के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी खुद की व्यवसाय खोलने की योजना थी। नाथ का शव टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की मदद से 27 जुलाई को भारत लाया जाएगा।