
ऑस्ट्रेलिया: पूर्व प्रेमी ने तारों से बांधकर जिंदा दफनाई थी भारतीय छात्रा, आजीवन कारावास की सजा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में 2021 में भारतीय छात्रा जसमीन की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि उसके पूर्व प्रेमी ने बदला लेने के लिए उसे तार से बांधकर जिंदा दफनाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजक पक्ष ने बताया कि अपहरण के बाद जसमीन को टेप और तारों से बांधकर और आंखों पर पट्टी बांधकर जिंदा दफनाया गया था। उस समय जसमीन होश में थीं।
खुलासा
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 वर्षीय जसमीन का 5 मार्च, 2021 को अपहरण हो गया था और उसको जिंदा दफना दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी मौत 6 मार्च को हुई थी।
पीड़िता की मां ने 23 वर्षीय तारिकजोत सिंह पर आरोप लगाया था कि वह जसमीन का दीवाना था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन मना करने पर उसने जसमीन का अपहरण किया।
कोर्ट ने तारिकजोत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।