सिंगापुर: एक किलोग्राम गांजे की तस्करी के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को दी गई फांसी
सिंगापुर में एक किलोग्राम गांजे की तस्करी के लिए भारतीय मूल के 46 वर्षीय तंगाराजू सुपैय्या को फांसी दे दी गई। उन्हें बुधवार को सिंगापुर की चांगी जेल में फांसी पर लटकाया गया। सुपैय्या के परिवार ने फांसी की सजा माफ करवाने के लिए राष्ट्रपति से अपील की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सुपैय्या को 2014 में नशीली दवाओं के सेवन और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
2018 में ठहराया गया दोषी
सुपैय्या को 2014 में गिरफ्तार किए जाने के बाद 9 अक्टूबर, 2018 को दोषी ठहराया गया था और कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। सुपैय्या ने कोर्ट में कहा था कि उन्होंने न तो मादक पदार्थ की तस्करी की और न ही वह इसमें शामिल थे, लेकिन कोर्ट ने उनका यह दावा खारिज कर दिया क्योंकि उनके मोबाइल से कुछ साक्ष्य मिले थे। सिंगापुर में मादक पदार्थों की तस्करी और इसके सेवन को लेकर कड़े कानून हैं।