भारत ने खारिज किया पाकिस्तान के साथ बातचीत को राजी होने का पाकिस्तानी मीडिया का दावा
भारत ने पाकिस्तानी मीडिया में चल रही उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान से बातचीत करने को तैयार है। पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के बाद किया जा रहा है। सम्मेलन में हिस्सा लेने गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया था।
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार ने किया दावा
गुरुवार को पाकिस्तानी अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान की बातचीत की नई पेशकश का जवाब देते हुए मोदी और जयशंकर ने इलाके की समृद्धि के लिए पाकिस्तान समेत सभी देशों से बात करने की बात कही थी।
भारत ने खारिज किया दावा
अब इस दावे को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्षों के बधाई संदेशों के जवाब में ऐसी कोई बात नहीं कही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "स्थापित राजनयिक प्रथा के अनुसार, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों के बधाई संदेशों का जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसियों से सामान्य और सहकारी संबंध चाहता है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कही भरोसा का वातावरण बनाने की बात
रवीश कुमार ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि आतंकवाद, हिंसा और दुश्मनी से मुक्त भरोसे का एक वातावरण बनाने की जरूरत है।" विदेश मंत्री जयशंकर ने भी आतंक और हिंसा की छाया से मुक्त वातावरण बनाने की जरूरत पर जोर दिया। पाकिस्तान के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है और इसके संबंध में पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स झूठी हैं।
लगातार बातचीत शुरू करने का अनुरोध कर रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पिछले हफ्ते बिश्केक में हुए SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान ने एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया था। इमरान ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई भी दी थी। हालांकि दोनों नेताओं के बीच कोई बैठक नहीं हुई। इससे 2 हफ्ते पहले इमरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अलग-अलग पत्र लिखकर द्विपक्षीय बातचीत दोबारा शुरू करने की मांग की थी।
पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद से नहीं हुई वार्ता
जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान से बातचीत बंद की हुई है। भारत का कहना है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती। इस बीच पुलवामा आतंकी हमले जैसे हमलों के कारण दोनों देशों में युद्ध तक की स्थिति बन चुकी है। इस बीच इमरान कई बार दोनों देशों के भले के लिए साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।