ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में लिखे गए भारत विरोधी नारे, इस महीने तीसरी घटना
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित अल्बर्ट पार्क में मंदिर को फिर निशाना बनाया गया और वहां भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए। ऑस्ट्रेलिया में इस महीने हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने और भारत विरोधी नारे लिखने की यह तीसरी घटना है। मंदिर के अधिकारियों ने पूजा स्थल पर ऐसे नारों पर हैरानी जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायोग ने भी इसकी निंदा की है और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
नारों में क्या लिखा गया है?
टाइम्स नाउ के मुताबिक, मंदिर की दीवारों पर 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद, 'खालिस्तान जिंदाबाद' और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। साथ ही भिंडरावाले की प्रशंसा करते हुए उसको शहीद बताया गया है। इससे पहले 11 जनवरी को मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर और 17 जनवरी को कैरम डाउंस में श्री शिव विष्णु मंदिर में भी ऐसे नारे लिखे गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि दोनों सरकारें मामले पर बातचीत कर रही हैं।