पाकिस्तान के पास नहीं है प्रधानमंत्री सचिवालय का बिल भरने के पैसे, कट सकता है कनेक्शन
क्या है खबर?
लाखों का बकाया बिजली बिल नहीं भरने के कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सचिवालय की बिजली आपूर्ति बंद की जा सकती है।
इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने 28 अगस्त को प्रधानमंत्री सचिवालय को बिजली काटे जाने का नोटिस भेजा है।
कंपनी का प्रधानमंत्री सचिवालय पर 41.1 लाख रुपये का बिल बकाया है। अगर समय रहते यह बिल नहीं चुकाया गया तो बिजली की आपूर्ति बंद की जा सकती है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
नियमित रूप से नहीं चुकाया जाता बिल
बिजली कंपनी का कहना है कि बार-बार याद दिलाए जाने के बाद भी सचिवालय की तरफ से बिल नहीं चुकाया जा रहा है।
पिछले महीने का बिल 35 लाख रुपये से ज्यादा है, जबकि बाकी रकम पुराने बिलों में बाकी है।
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सचिवालय नियमित रूप से बिल नहीं चुकाता। किसी महीने वह पैसा देता है और किसी महीने नहीं देता।
इस वजह से सचिवालय पर लाखों का बिल बकाया है।
अर्थव्यवस्था
आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी गई है।
साथ ही यह आदेश जारी किया है सरकारी अधिकारियों के लिए कारें नहीं खरीदी जाएंगी।
पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा पिछले तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
जून में पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा उसकी GDP के 8.9 प्रतिशत तक पहुंच गया था। पिछले साल यह 6.6 प्रतिशत था।
जानकारी
विकास दर 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
IMF ने इस साल पाकिस्तान की विकास दर 2.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। पिछले साल यह 5.2 प्रतिशत थी। वहीं केंद्रीय बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार में केवल आठ बिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा बची है।
प्रदर्शन
रोटी और नान की बढ़ी कीमतों के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन
कुछ दिन पहले पाकिस्तान में नान और रोटी के दामों में काफी इजाफा हुआ था।
यहां नान 12-15 रुपये और रोटी 10-12 रुपये मिलने लगी थी, जबकि आटे और कूकिंग गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले इनकी कीमत क्रमशः 8-10 और 7-8 रुपये थी।
बढ़ी कीमतों के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
इसके बाद सरकार ने रोटी और नान के दाम करने के लिए कदम उठाए थे।