Page Loader
पाकिस्तान के सफेद झूठ का पर्दाफाश, F-16 विमान के मलबे की तस्वीर आई सामने

पाकिस्तान के सफेद झूठ का पर्दाफाश, F-16 विमान के मलबे की तस्वीर आई सामने

Feb 28, 2019
02:10 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को भारत-पाकिस्तान की वायुसेनाओं के बीच हुए टकराव के बाद भारत ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया था। अब एक दिन बाद F-16 के मलबे की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है। बता दें कि कल भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के विमान को गिरते और उसमें से पायलट को निकलते हुए देखा गया था।

POK

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला मलबा

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारत द्वारा गिराए गए इस F-16 विमान का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मिला है। पाकिस्तान के इस लड़ाकू विमान को मिग 21 ने मार गिराया था। F-16 विमान के गिरने का वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने भी इसे मार गिराने का दावा किया था, लेकिन पाकिस्तान इससे लगातार मना करता रहा। पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से अभी तक नहीं अपने विमान के गिरने की बात नहीं मानी है।

ट्विटर पोस्ट

मलबे की तस्वीर

मिग 21

पाकिस्तान ने बताया था भारत के मिग का मलबा

पाकिस्तान में इसी मलबे को भारत के मिग 21 का बताया जा रहा है, जिसे कार्रवाई के दौरान भारत ने खो दिया था। लेकिन सच यह है कि तस्वीर में जो मलबा दिख रहा है, वह F-16 के GE F110 इंजन का है। भारतीय वायु सेना ने भी मलबे के F-16 विमान के होने की पुष्टि की है। उन्होंने F-16 के इंजन की कुछ तस्वीरें जारी की हैं जो मलबे से मिलती जुलती है।

ट्विटर पोस्ट

F-16 के इंजन से मेल खाती है मलबे की तस्वीर

झूठ

पाकिस्तान के अन्य झूठ भी आए सामने

अब पाकिस्तान के सफेद झूठ का पर्दाफाश हो जाता है कि भारत में घुसने की हिमाकत करने के बाद उसने कोई विमान नहीं खोया। बता दें कि ताजा संघर्ष में यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान का झूठ सामने आया है। पहले पाकिस्तान ने भारत के 2-3 पायलट अपने कब्जे में होने की बात कही थी। लेकिन फिर वह अपनी बात से पलट गया और कहा कि उसके पास भारत का बस एक ही पायलट है।

संघर्ष

गुरुवार को पाकिस्तान ने किया था भारतीय वायु सीमा में प्रवेश

कल पाकिस्तानी वायुसेना के 3 F-16 विमानों ने भारतीय वायु सीमा में घुसकर बम गिराए थे। भारत ने जबावी कार्रवाई करते हुए उन्हें तभी खदेड़ कर भगा दिया, लेकिन इस दौरान हमें अपना एक मिग विमान खोना पड़ा। विमान के पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में लिया हुआ है। भारत ने पाकिस्तान से अभिनंदन के साथ जेनेवा समझौते के तहत व्यवहार करने और तुरंत पायलट को छोड़ने को कहा है।