Page Loader
कनाडा ने की एक्सप्रेस एंट्री अंक प्रणाली बंद करने की तैयारी, भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?
कनाडा सरकार ने की भारतीयों को झटका देने की तैयारी

कनाडा ने की एक्सप्रेस एंट्री अंक प्रणाली बंद करने की तैयारी, भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?

Dec 20, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

कनाडा स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले उन आवेदकों को दिए जाने वाले विशेषाधिकार को समाप्त करने जा रहा है, जिनके पास श्रम बाजार प्रभाव आकलन (LMIA) द्वारा समर्थित नौकरी की पेशकश है। देश के आव्रजन मंत्रालय ने LMIA द्वारा समर्थित नौकरी प्रस्तावों के लिए एक्सप्रेस एंट्री अंक प्रणाली को बंद करने की घोषणा की है। यह कदम नौकरी प्रस्तावों से जुड़ी धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है। आइए जानते हैं इससे भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा।

सवाल

सबसे पहले जानते हैं क्या होता है LMIA

LMIA को पहली बार साल 2014 में स्टीफन हार्पर प्रशासन ने अस्थायी विदेशी कर्मचारी (TFW) कार्यक्रम में सुधार के लिए पेश किया गया था। इसे पूर्ण तीव्र श्रम की कमी से निपटने के लिए सीमित उपाय के रूप में देखा था। इस पहल के तहत, अगर कोई नियोक्ता कनाडा में किसी विदेशी कर्मचारी को काम पर रखना चाहता है, तो उसे पहले LMIA आवेदन पूरा करना होता है और उस पर सरकार से सहमति हासिल करनी होती है।

पुष्टि

LMIA के तहत नियोक्ता करनी होती है यह पुष्टि

LMIA के तहत नियोक्ता को यह भी पुष्टि करनी होती कि संबंधित नौकरी के लिए कोई कनाडाई या अन्य स्थायी निवासी उपलब्ध नहीं है। सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद संभावित आवेदक को वर्क परमिट का आवेदन करने के लिए LMIA, नौकरी की पेशकश और अनुबंध की आवश्यकता होती है। इस साल की पहली तिमाही में 71,300 से अधिक LMIA को मंजूरी दी गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 63,300 LMIA को मंजूरी दी गई थी।

प्रक्रिया

कैसे काम करती है एक्सप्रेस एंट्री अंक प्रणाली?

एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम एक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल है, जो कुशल श्रमिक और ट्रेड कार्यक्रमों तथा कनाडाई अनुभव वर्ग कार्यक्रम को नियंत्रित करता है। उम्मीदवारों को शिक्षा स्तर और कार्य अनुभव सहित अन्य कारकों के आधार पर व्यापक रैंकिंग प्रणाली (CRS) के तहत अंक दिए जाते हैं। संभावित आप्रवासी द्वारा प्राप्त किया जाने वाला अधिकतम स्कोर 1,200 अंक है। LMIA द्वारा समर्थित नौकरी में उन्हें 50 अंक, या वरिष्ठ, उच्च वेतन वाली स्थिति के लिए 200 अंक दिए जाते हैं।

घोषणा

आव्रजन मंत्री मिलर ने क्या की है घोषणा?

ओटावा में आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने बताया कि LMIA द्वारा समर्थित नौकरी की पेशकश वाले आवेदकों को अब अतिरिक्त रैंकिंग अंक नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, "हम आगे ऐसे उपाय लागू कर रहे हैं, जो कार्यक्रम की अखंडता को मजबूत करेंगे और संभावित LMIA धोखाधड़ी को कम करेंगे। इसमें उम्मीदवारों को एक्सप्रेस एंट्री के तहत मिलने वाले अतिरिक्त अंक अब नहीं दिए जाएंगे। इसकी तारीख भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।"

कारण

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री प्रणाली को क्यों खत्म कर रहा?

मिलर ने कहा कि इस उपाय से उम्मीदवारों के लिए LMIA खरीदने का प्रोत्साहन खत्म होने की उम्मीद रहेगी। इसके परिणामस्वरूप एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में निष्पक्षता और अखंडता बढ़ेगी और LMIA सिस्टम में धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा। हाल ही सामने आया था कि कुछ नियोक्ता और आव्रजन एजेंट अवैध रूप से आप्रवासियों या स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए अपने CRS स्कोर को बढ़ाने के इच्छुक लोगों को LMIA बेचकर प्रणाली का दुरुपयोग कर रहे थे।

जानकारी

अंक बढ़ाने के लिए ले रहे इतनी रकम 

नेशनल पोस्ट के अनुसार, नियोक्ता और एजेंट CRS स्कोर को बढ़ाने के इच्छुक लोगों से 10,000 से 30,000 डॉलर (8.40 लाख से 25 लाख रुपये तक) वसूल रहे हैं। कुछ मामलों में यह राशि 59 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक भी पहुंची है।

असर

कनाडा के निर्णय का भारतीयों पर क्या होगा असर?

एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वालों में भारत शीर्ष देश बना हुआ है। पिछले साल लगभग 52,100 भारतीयों (कुल आमंत्रितों का 47 प्रतिशत) ने स्थायी निवासी बनने के लिए आवेदन किया था। नवीनतम कदम लागू होने पर उन भारतीयों पर असर पड़ सकता है जो कनाडा में स्थायी निवासी बनने की आकांक्षा रखते हैं। अब वास्तविक आवेदनकर्ताओं के लिए भी CRS स्कोर को पूरा कर पाना और स्थायी निवास अधिकार प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होगा।