हांगकांग: 140 साल में सबसे अधिक बारिश, मॉल से लेकर मेट्रो तक में भरा पानी
हांगकांग में शुक्रवार को हुई भयंकर बारिश से शहर में बाढ़ आ गई। चीनी विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में 140 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। अलजजीरा के मुताबिक, मौसम एजेंसी ने बताया कि अब तक 158.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जो वर्ष 1884 के बाद से सबसे अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया और श्रमिकों को शुक्रवार को घर पर रहने के लिए कहा गया है।
सड़कें बारिश से तालाब बनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर की सड़कें, शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशन पानी से भर गए। हांगकांग से कॉव्लून के बीच शहर की क्रॉस-हार्बर सुरंग में भी पानी भर गया। मौसम एजेंसी ने कुछ क्षेत्रों के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की। साथ ही नदियों के नजदीक रहने वाले निवासियों को मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहने को कहा है। मूसलाधार बारिश का कारण हाइकुई नामक तूफान बताया जा रहा है जो मंगलवार को चीनी प्रांत फ़ुजियान में आया था।