न्यूयॉर्क के रोेचेस्टर में भारी गोलीबारी, दो लोगों की मौत और 14 हुए घायल
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले न्यूयॉर्क शहर में अंधाधुंश फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रोचेस्टर शहर में एक सिरफिरे ने लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। रोचेस्टर पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात कुछ लोग रोचेस्ट में जमा हुए थे। उसी दौरान आरोपी ने फायरिंग कर दी। रोचेस्टर के अंतरिम पुलिस प्रमुख मार्क सीमन्स ने इसे भयावह घटना करार दिया है।
पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के पास हुई वारदात
रोचेस्टर पुलिस के अनुसार रात को कुछ लोग गॉडमैन स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के पास खड़े थे। उसी दौरान रात करीब 12:25 बजे (स्थानीय समय सुबह 09:55 बजे) आरोपी ने लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन उनकी उम्र 18-22 के बीच है। घायल अन्य 14 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने की लोगों से पूछताछ
सीमन्स ने कहा कि रात को लोगों ने क्षेत्र के आपतकालीन नंबर पर फोन पर घटना की जानकारी दी थी। उसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 100 से अधिक लोग भागते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों रोककर पूछताछ की और आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने ABC न्यूज को गोलियों की आवाज "वियतनाम युद्ध" की तरह बताई।
लोगों के जमा होने के बारे में नहीं थी कोई सूचना- सीमन्स
सीमन्स ने कहा कि रोचेस्टर के आपातकालीन नंबर 911 पर गोलीबारी की सूचना मिलने तक पुलिस को वहां पर लोगों के जमा होने के बारे में कोई सूचना नहीं थी। गौरतलब है कि मार्च में एक अश्वेत डैनियल प्रूड (41) की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने उससे बर्बरता की थी। रोचेस्टर में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विरोध चल रहा था। संभवत: शुक्रवार को भी लोग विरोध के चलते जमा हुए थे।
पुलिस ने प्रूड को मौत होने तक किया प्रताडि़त
प्रूड मानसिक रूप से बीमार था और हल्की बर्फ में सड़क पर नग्न अवस्था में चल रहा था। उस दौरान उसके भाई ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया था। वीडियो सामने आने के बाद पता कि पुलिस ने प्रूड को जमीन पर गिराकर उसके सिर पर अपना घुटना लगा दिया और तब तक नहीं हटाया, जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया। बाद में उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।