पाकिस्तान में बर्बर हमला, हमलावरों ने बस में सफर कर रहे 14 लोगों को गोली मारी
पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने बस में सफर कर रहे 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। गुरुवार सुबह हुई इस घटना के जिम्मेदार लोगों का पता नहीं लग पाया है। अधिकारियों के मुताबिक, ग्वादर जा रही इस बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हमलावरों ने इन यात्रियों के पहचान पत्र जांचने के बाद इनमें से 14 को उतारकर गोली मार दी। हत्या के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।
अभी तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूची अलगाववादी अकसर इस इलाके में पाकिस्तानी पंजाब से आने वाले लोगों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।
सेना की वर्दी में थे हमलावर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15-20 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने मकरान कोस्टल हाइवे पर कराची और ग्वादर के बीच कई बसों को रोककर इस बर्बरतापूर्ण हमले को अंजाम दिया। हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि इन हमलावरों ने कुल 16 यात्रियों को बसों से उतारकर निशाना बनाना चाहा था, लेकिन दो यात्री यहां से भागने में कामयाब हुए। घायल अवस्था में इन दोनों यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
पाकिस्तान में यह ऐसी पहली घटना नहीं है। ऐसी एक घटना 2015 में भी हो चुकी है जब ट्रेन में सवार यात्रियों ने कई सैनिकों का अपहरण कर लिया था। बाद में इनमें से 19 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था