LOADING...
फ्रांस के स्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने सहपाठी की चाकू घोपकर हत्या की, 3 घायल
फ्रांस के स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फ्रांस के स्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने सहपाठी की चाकू घोपकर हत्या की, 3 घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
06:20 pm

क्या है खबर?

फ्रांस में पश्चिमी क्षेत्र के नैनटेस शहर में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक माध्यमिक स्कूल में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी 15 वर्षीय छात्र है, जिसे स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस के आने से पहले काबू में कर लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में 3 अन्य छात्र घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने किसी आतंकी मकसद का संकेत नहीं दिया है।

हमला

स्कूल की दूसरी मंजिल में जाकर किया हमला

स्काई न्यूज के मुताबिक, हाई स्कूल के छात्र ने दोपहर के समय चाकू से लैस होकर नोट्रे-डेम-डे-टाउट्स-आइडेस स्कूल के परिसर में प्रवेश कर गया था। इसके बाद उसने स्कूल की दूसरी मंजिल में जाकर छात्र को चाकू मारा। फिर नीचे आकर 3 अन्य छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने स्कूल के आसपास के इलाके को सुरक्षित घोषित किया है। बताया जा रहा है कि छात्र की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है।

ट्विटर पोस्ट

फ्रांस में घटना के बाद का दृश्य