फ्रांस: वामपंथी गठबंधन की जीत की संभावना पर दंगे भड़के, सड़कों पर उतरे लोग
फ्रांस के संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन के ज्यादा सीटें जीतने के अनुमान के बाद लोग भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। इस दौरान पेरिस में हिंसा देखी गई और आगजनी हुई। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रविवार रात को नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर दौड़ते, मशालें छोड़ते और जगह-जगह आग लगाते हुए देखा गया। तनाव के बीच फ्रांस में 30,000 पुलिसवालों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैंस के गोले छोड़े गए।
धुर दक्षिणपंथी पार्टी तीसरे नंबर पर
फ्रांस में वामपंथी गठबंधन, जिसे पॉपुलर फ्रंट कहते हैं, वह सोशलिस्ट पार्टी, फ्रांसीसी कम्युनिस्ट पार्टी, इकोलॉजिस्ट्स नाम की एक हरित राजनीतिक पार्टी और फ्रांस अनबोएड से बना है। उसे एग्जिट पोल में भी ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की रेनेसां पार्टी दूसरे नंबर है। इसके अलावा धुर दक्षिणपंथी पार्टी मरीन ले पेन की नेशनल रैली तीसरे नंबर हैं। पहले के सर्वेक्षण में नेशनल रैली आगे चल रही थी।