Page Loader
मुशर्रफ का खुलासा, भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान करता रहा है जैश-ए-मोहम्मद का इस्तेमाल

मुशर्रफ का खुलासा, भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान करता रहा है जैश-ए-मोहम्मद का इस्तेमाल

Mar 07, 2019
12:43 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को खुलासा किया कि उनके राज में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद को भारत पर आतंकी हमला करने के लिए इस्तेमाल करती थीं। एक पाकिस्तानी पत्रकार को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने यह बात कबूली। इस दौरान उन्होंने जैश को आतंकी संगठन बताया और उस पर कार्रवाई की बात कही। बता दें कि मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे।

परवेज मुशर्रफ

जैश को बताया आतंकी संगठन

पाकिस्तान के चैनल 'हम न्यूज' के पत्रकार नदीम मलिक को उनके टॉक शो पर दिए गए टेलिफोनिक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने जैश पर की जा रही कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि यह एक आतंकी संगठन है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जैश ने ही दिसंबर 2003 में उन्हें 2 बार मारने की कोशिश की थी। नदीम ने इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।

ट्विटर पोस्ट

मुशर्रफ के राज में भारत पर आतंकी हमले के लिए जैश का होता था इस्तेमाल

खुलासा

'जैश की मदद से भारत में कराते थे बम धमाके'

नदीम ने जब पूछा कि मुशर्रफ ने अपने कार्यकाल के दौरान जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं की, तो उन्होंने कहा कि उस समय हालात अलग थे। उन्होंने कहा, "वो जमाना और था और इसमें हमारे इंटेलिजेंस वाले शामिल थे। भारत और पाकिस्तान के बीच 'जैसे को तैसा' वाला चल रहा था। वो पाकिस्तान में बम धमाके करा रहे थे, तो हम उधर करा रहे थे। इसी कारण हमने कोई खास कार्रवाई नहीं की और मैंने भी खास जोर नहीं दिया।"

जैश-ए-मोहम्मद

भारत पर कई बड़े हमले कर चुका है जैश-ए-मोहम्मद

बता दें कि जैश का सरगना मौलाना मसूद अजहर है और उसे कंधार विमान अपहरण मामले में भारत सरकार ने छोड़ा था। CRPF के 40 जवानों की जान लेने वाले पुलवामा आतंकी हमले के पहले भी जैश भारत पर कई हमले कर चुका है। उसका पहले बड़ा हमला 2001 में भारतीय संसद पर हुआ आतंकी हमला था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर भी उसने हमला कराया था। उरी में सेना पर हुआ हमला भी जैश की साजिश का हिस्सा था।