न्यूयॉर्क में भारतीय पत्रकार फाजिल खान की आग दुर्घटना में मौत
न्यूयॉर्क के हार्लेन में एक इमारत में भीषण आग की घटना में 27 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने मृतक की पहचान पत्रकार फाजिल खान के रूप में की है। दूतावास ने कहा कि वे पीड़ित के शव को भारत वापस लाने के लिए उसके परिवार और दोस्तों के संपर्क में हैं। आइए जानते हैं कि इमारत में आग लगने के यह पूरी घटना क्या है।
भारतीय दूतावास ने घटना की पुष्टि की
रविवार को न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इस दुखद घटना की पुष्टि की। उसने लिखा, 'न्यूयॉर्क के हार्लेम में एक दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। दूतावास मृतक के परिवार और दोस्तों के संपर्क में हैं। हम उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में हरसंभव सहायता देना जारी रखेंगे।'
कौन थे फाजिल खान?
पीड़ित फाजिल, कोलंबिया विश्वविद्यालय के टीचर्स कॉलेज स्थित हेचिंगर रिपोर्ट में डाटा रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कोलंबिया के पत्रकारिता स्कूल से स्नातक किया था और उन्हें स्कूल के ग्लोबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट के लिए स्नातकोत्तर फेलो चुना गया था। उन्होंने 2018 में बिजनेस स्टैंडर्ड में कॉपी एडिटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था बाद में एक चैनल में संवाददाता रहे। 2020 में वह पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे।
कैसे बिल्डिंग में लगी आग?
न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के अनुसार, हार्लेम स्थित 6 मंजिला इमारत सेंट निकोलस प्लेस में लिथियम-आयन बैटरी से आग लग गई और इस घटना में फाजिल की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। कथित तौर पर शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद 18 लोगों को बचाया गया और इनमें से 12 को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 हालात नाजुक बनी हुई है।
घटना पर अधिकारियों ने क्या कहा?
अग्निशमन विभाग प्रमुख जॉन हॉजेंस ने कहा "तीसरी मंजिल पर अपार्टमेंट का एक दरवाजा खुला था, जहां आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दरवाजे से बाहर आ रही थीं और सीढ़ियों को अवरुद्ध कर रही थीं।" दूसरी तरफ बचाव अभियान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इमारत से बाहर कूदते और भागते देखा जा सकता है।
न्यूयॉर्क में लिथियम-आयन बैटरी से आग लगने की घटनाएं बढ़ीं
न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के अनुसार, 2023 में लिथियम-आयन बैटरी के कारण 267 आग लगने की घटनाए हुई हैं, जिसमें इनमें 150 लोग घायल हुए और 18 मौतें हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस साल भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और आग लगने के बाद पूरी इमारत को खाली करने आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को अस्थायी आवास मुहैया कराया गया है और घटना की जांच जारी है।