LOADING...
एलन मस्क और उनके DOGE विभाग पर हुआ मुकदमा, जानिए क्या है आरोप
एलन मस्क और उनके DOGE विभाग पर हुआ मुकदमा

एलन मस्क और उनके DOGE विभाग पर हुआ मुकदमा, जानिए क्या है आरोप

Feb 12, 2025
01:06 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क और उनके सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के खिलाफ 100 से ज्यादा पूर्व और वर्तमान संघीय कर्मचारियों ने मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन और अन्य गोपनीयता संगठनों की मदद से दायर किया गया। वादी मांग कर रहे हैं कि सरकार की मुख्य मानव संसाधन एजेंसी OPM, DOGE और उसके एजेंटों की सरकारी डाटा तक पहुंच को तुरंत बंद करे।

आरोप

क्या है आरोप?

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि DOGE ने OPM के लाखों कर्मचारियों के निजी और संवेदनशील रिकॉर्ड तक पहुंच बनाई। इसमें कहा गया कि कई युवा और अनुभवहीन कर्मचारियों को बिना राष्ट्रीय सुरक्षा जांच के OPM के कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच दी गई। इनमें से कुछ कर्मचारी पहले मस्क की निजी कंपनियों में काम कर चुके थे। एक 19 वर्षीय DOGE कर्मचारी का भी जिक्र किया गया है, जिसे साइबर सुरक्षा उल्लंघन के कारण पहले निकाला गया था।

कानूनी लड़ाई और संभावित असर

कानूनी लड़ाई और संभावित असर

वकीलों का कहना है कि यह मुकदमा भविष्य में बड़े वर्ग-कार्रवाई मामले का पहला कदम हो सकता है। यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है, जब DOGE संघीय सरकार में बड़े पैमाने पर छंटनी और अन्य सुधार लागू कर रही है। इस मामले को लेकर अभी तक मस्क, DOGE या OPM की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर कानूनी कार्रवाई और चर्चाएं जारी रहने की संभावना है।