फिलीपींस में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, कोई बड़ा नुकसान नहीं
केंद्रीय फिलीपींस में गुरुवार तड़के 2ः00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 6.1 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि द्वीपसमूह राष्ट्र के केंद्र में मसबाते प्रांत के तट पर जोरदार और उथला भूकंप महसूस किया गया। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है। USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र मसबाते के यूसन नगरपालिका के तटीय गांव मिआगा से 11 किलोमीटर (सात मील) दूर था।
80 से अधिक ऑफ्टरशॉक्स रिकॉर्ड किए गए
फिलीपीन सीस्मोलॉजिकल एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद 80 से अधिक ऑफ्टरशॉक्स रिकॉर्ड किए गए। मसबाते के प्रांतीय आपदा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल सहित शहर की कुछ इमारतों में दरारें हैं। मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया है। फिलीपींस में पिछला भूकंप अक्टूबर में 6.4 तीव्रता के साथ अब्राह प्रांत के पर्वतीय शहर डोलोरेस में आया था, जिसमें काफी तबाही हुई थी। इससे पहले जुलाई में 7.0 तीव्रता के भूकंप में 11 लोगों की जान गई थी।