अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बने तो एलन मस्क को कैबिनेट में करना चाहते हैं शामिल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव दोबारा से जीतते हैं तो अरबपति एलन मस्क को कैबिनेट में शामिल करेंगे। रॉयटर्स के साथ एक बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या मस्क को सलाहकार की भूमिका या कैबिनेट में शामिल करने का विचार किया जा रहा है? इस पर रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क ऐसा चाहें तो वह यह करने को तैयार हैं।
ट्रंप ने की मस्क की प्रशंसा
ट्रंप ने बातचीत के दौरान मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत होशियार आदमी है और अगर वह ऐसा करना चाहे तो वे भी ऐसा जरूर करेंगे। वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। ट्रंप और मस्क की घनिष्ठता पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है। पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हमले के बाद मस्क ने ट्रंप के साहस की प्रशंसा की थी। पिछले दिनों मस्क ने ट्रंप के साथ एक्स पर साक्षात्कार किया था।
मस्क ने क्या दिया जवाब?
ट्रंप द्वारा कैबिनेट में शामिल करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना जवाब देते हुए लिखा, 'मैं सेवा के लिए तैयार हूं।' मस्क ने अपनी एक AI से बनी तस्वीर भी साझा की है, जिसमें मंच पर वह भाषण देते नजर आ रहे हैं और उस पर "सरकारी दक्षता विभाग" की पट्टी लगी है। बता दें, मस्क ने ट्रंप के साथ एक्स पर बातचीत में इस विभाग के विचार पर जोर दिया था।
ट्रंप ने विद्युत वाहनों से टैक्स क्रेडिट हटाने की घोषणा की
रॉयटर्स से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि नवंबर में अगर वह दोबारा चुने जाते हैं तो वह विद्युत वाहन खरीदने के लिए लगभग 6.28 लाख रुपये के टैक्स क्रेडिट को समाप्त कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि टैक्स क्रेडिट और टैक्स प्रोत्साहन आमतौर पर बहुत अच्छी बात नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी अंतिम निर्णय नहीं ले रहे हैं। बता दें कि अगर यह कदम लागू होगा तो मस्क की स्वामित्व वाली टेस्ला को फायदा पहुंचेगा।
पहले भी सरकार में शामिल रहे हैं मस्क
यह पहली बार नहीं है, जब मस्क को सलाहकार या कैबिनेट में शामिल होने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2016 में ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मस्क को रिपब्लिकन राष्ट्रपति की 2 सलाहकार परिषदों में नियुक्त किया गया था। सलाहकार परिषद में मस्क का कार्य पर्यावरण और आव्रजन नीतियों को प्रभावित करना था। हालांकि, ट्रंप द्वारा ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने के बाद मस्क ने 2017 में इस्तीफा दे दिया था।