अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: मिशिगन और जॉर्जिया में मतगणना रुकवाने के केस हारे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में पिछड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप मिशिगन और जॉर्जिया में कानूनी केस हार गए हैं। ट्रंप ने डाक के जरिए आए वोटों की गिनती रुकवाने के लिए ये केस डाले थे। हालांकि दोनों जगह जज उनके पक्ष की दलीलों से सहमत नहीं हुए और उनकी मांगों को खारिज कर दिया। बता दें कि ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में भी मतगणना रुकवाने के लिए केस डाला है, हालांकि अभी इस पर सुनवाई नहीं हुई है।
मिशिगन में ये मांगें करते हुए डाला था ट्रंप ने केस
लगभग 1.47 लाख वोटों से मिशिगन हारने वाले ट्रंप के खेमे ने यहां डाक के जरिए वोटों की गिनती रुकवाने, उनके प्रेक्षकों को करीब से वोटों की गिनती देखने की अनुमति देने और बैलेट ड्रॉप बॉक्स की सर्विलांस वीडियो टेप तक पहुंच के लिए केस डाला था। जज सिंथिया स्टीफंस ने उनकी इन दलीलों को खारिज करते हुए कहा, "जो राहतें मांगी जा रही हैं, वे राज्य की गृह मंत्री के जरिए नहीं मिल सकतीं।" लिखित आदेश शुक्रवार का आएगा।
जॉर्जिया में देरी से आए मेल-इन वोटों की गणना रुकवाना चाहते थे ट्रंप
वहीं जॉर्जिया में अपने केस में ट्रंप खेमे ने कैथम काउंटी में देरी से आए मेल-इन वोटों को समय से आए वोटों से अलग करने की मांग की थी, ताकि ये देरी से आए वोटों की गिना न जाए। हालांकि जज ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। बता दें कि अभी जॉर्जिया में ट्रंप 1,775 वोटों से आगे चल रहे हैं, हालांकि बिडेन के जल्द ही उन्हें पीछे छोड़ने की संभावना जताई जा रही है।
क्यों डाक के जरिए आए वोटो की गिनती रुकवाना चाहते हैं ट्रंप?
दरअसल, डाक के जरिए आए वोटों में बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के वोट हैं और यही कारण है कि वह इन वोटों की गिनती रुकवाना चाहते हैं। अभी वह पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया जैसे अति महत्वपूर्ण राज्यों में आगे हैं और अगर वे यहां इन वोटों की गिनती रुकवाने में कामयाब हो जाएंगे तो वह जीत जाएंगे। हालांकि इन वोटों की गिनती लगातार जारी है और इनके दम पर बिडेन इन दोनों राज्यों में आगे निकलने की कगार पर हैं।
अभी तक क्या रहे हैं नतीजे?
CNN न्यूज के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन 253 इलेक्टोरल वोट अपने खाते में डाल चुके हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से लड़ रहे ट्रंप के पास अभी 213 इलेक्टोरल वोट हैं। अभी छह राज्यों का नतीजा आना बाकी रहता है और अगर बिडेन इनमें से दो को भी जीतने में कामयाब रहते हैं तो वे अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे। वहीं ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनना है तो उन्हें पांच राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी।
अति महत्वपूर्ण राज्यों में ये है स्थिति
अति महत्वपूर्ण राज्यों की रुझानों की बात करें तो पेंसिल्वेनिया में ट्रंप लगभग 26,000 वोटों से आगे हैं। कभी उनके और बिडेन के बीच 6 लाख से अधिक वोटों का अंतर था, हालांकि बिडेन इस अंतर को कम करने में कामयाब रहे हैं और वह जल्द ही आगे निकल सकते हैं। जॉर्जिया में भी यही स्थिति है। एरिजोना में इन दोनों राज्यों के विपरीत स्थिति है और यहां ट्रंप वोटों के अंतर को कम करने में कामयाब रहे हैं।