'ट्रंप' सरनेम की वजह से तंग करते थे क्लासमेट, अब बनेगा राष्ट्रपति का मेहमान
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण के लिए 13 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है।
इनमें से एक जेल से रिहा हुईं मैरी जॉनसन और दूसरा स्कूली बच्चा जोशुआ ट्रंप है।
ड्रग्स के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रही जॉनसन को ट्रंप के आदेश के बाद रिहा किया गया था।
जॉनसन लगभग 20 साल तक जेल में रही थी। वहीं जोशुआ ट्रंप को उनके क्लासमेट उनके सरनेम की वजह से तंग करते थे।
जानकारी
मेलेनिया ट्रंप के साथ बैठेंगे मेहमान
आमंत्रित किए सभी 13 मेहमान भाषण के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप के साथ बैठेंगे। हर बार भाषण के दौरान आमंत्रित किए जाने वाले इन मेहमानों को प्रशासन की नीतियों के चेहरे के रूप में देखा जाता है।
सिफारिश
किम कार्दशियन ने की थी जॉनसन की सिफारिश
जॉनसन ने ड्रग्स के मामले में बिना पैरोल दो दशक की सजा काटी थी।
रियलटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने जॉनसन के केस को सुर्खियां दिलाई थी। खुद किम इस मामले को लेकर ट्रंप से मिली थीं।
इसके बाद ट्रंप ने पिछले साल उनकी सजा को कम कर दिया था।
वहीं डेलावेयर के जोशुआ ट्रंप को उनके क्लासमेट उनके सरनेम की वजह से तंग करते थे।
मामला सामने आने के बाद स्कूल ने इस मामले में जरूरी कदम उठाए थे।
ट्रंप के मेहमान
ये होंगे इस बार के मेहमान
ट्रंप के इस बार के भाषण के लिए डेब्रा बिसेल, हीथर आर्मस्ट्रॉन्ग और मेडिसन आर्मस्ट्रॉन्ग को बुलावा भेजा गया है। डेब्रा नवादा के रहने वाले रेनो की बेटी हैं। रेनो और उनकी पत्नी को पिछले महीने अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहने वाले प्रवासी ने मार दिया था।
मैथ्यू चार्ल्स- मैथ्यू ट्रंप के हाल ही में साइन किए गए फर्स्ट स्टेप क्रिमिनल जस्टिस कानून के तहत रिहा किए गए पहले कैदी थे।
ग्रेस इलिने- नौ वर्षीय ब्रेन कैंसल सर्वाइवर।
मेहमान
इनके अलावा होंगे ये मेहमान
एश्ले इवांस- ओपिओइड की लत से उबरने वाले व्यक्ति।
एल्विन हरनांडेज- मानव तस्करी रोकने के लिए काम करने वाले एजेंट।
रॉय जेम्स- ट्रंप के बनाए कानूनों के बाद दोबारा खुले एक प्लांट के मैनेजर।
टिमोथी मैटसन- अक्टूबर 2018 में हुई गोलीबारी में घायल हुए पुलिस अधिकारी।
जुदा समेट- अक्टूबर में हुई गोलीबारी में सुरक्षित बचने वाला शख्स।
टॉम विबरले- नेवी में काम करने वाले क्रैग विबरलै के पिता, जिनकी 2000 में बम धमाके में मौत हो गई थी।