
महारानी एलिजाबेथ को दिए अपने ही तोहफे को भूले ट्रम्प, महारानी को छूने पर भी विवाद
क्या है खबर?
क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति किसी को दिया गया अपना तोहफा भूल जाए, वो भी तब जब तोहफा देने और लेने वाला दोनों किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष हों?
हम ये सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक साल पहले दिए गए अपने तोहफे के बारे में भूल गए।
उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प ने उन्हें 'मुश्किल घड़ी' से निकाला और उन्हें तोहफे के बारे में याद दिलाया।
मामला
अपने ही तोहफे को देखकर उलझन में पड़े ट्रम्प
ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौर पर आए ट्रम्प सोमवार को महारानी एलिजाबेथ के घर बर्किंघम पैलेस गए थे।
जब एलिजाबेथ ने ट्रम्प को एक घोड़े की मूर्ति दिखाई तो वह उसे देखकर उलझन में फंस गए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस मूर्ति के बारे में कुछ याद है तो उन्होंने इनकार कर दिया, जबकि घोड़े की इस मूर्ति को जुलाई 2018 में विंडसर पैलेस के दौरे के समय उन्होंने ही महारानी को तोहफे में दिया था।
बचाव
मेलानिया ने दिलाया याद, एक साल पहले दिया था तोहफा
ट्रम्प के बचाव के लिए उनकी पत्नी मेलानिया सामने आईं और कहा, "मेरे हिसाब से हमने इसे महारानी को तोहफे में दिया था।"
'द सन' की पत्रकार एमिली एंड्रयू ने घोड़ की मूर्ति ट्वीट करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है।
ट्रम्प ने इस बार एक तस्वीर महारानी को तोहफे में दी है।
महारानी ने उन्हें विंस्टन चर्चिल की किताब 'सेकंड वर्ल्ड वॉर' के 1959 के पहले संस्करण की एक कॉपी और एक पेन सेट तोहफे में दिया है।
ट्विटर पोस्ट
इस घोड़े की मूर्ति के बारे में भूले ट्रम्प
Trump was also shown the pewter horse that he’d given the Queen last year in his visit to Windsor. He was asked if he recognised it and he said “no”! Melania came to his rescue and said “I think we gave that to the Queen”. pic.twitter.com/SaIXvhUb7P
— Emily Andrews (@byEmilyAndrews) June 3, 2019
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे जमकर मजे
ट्रम्प के अपना दिया गया तोहफा ही भूलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल दुनियाभर के दूसरे शादीशुदा जोड़ों की तरह। पत्नि उस तोहफे का चयन करती है जिसे दोनों को मिलकर देना है और पति उस पर कोई ध्यान नहीं देता।"
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि महारानी को तोहफों की जरूरत नहीं है और अमेरिका को जरूरी चीजों पर ये पैसा खर्च करना चाहिए।
प्रोटोकॉल का उल्लंघन
ट्रम्प ने महारानी को छुआ, जमकर विवाद
वहीं, बर्किंघम पैलेस के अपने दौरे के दौरान ट्रम्प के महारानी एलिजाबेथ को छूने पर भी जमकर विवाद हो रहा है।
दरअसल, एक अकथित नियम के तहत कोई भी महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात के वक्त उन्हें छूता नहीं है।
लेकिन ट्रम्प ने महारानी की तारीफ में एक प्रभावी भाषण देने के बाद उनकी पीठ पर हल्का सा थपथपाया।
महारानी ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कई लोग इसे शाही प्रोटोकॉल का उल्लंघन बता रहे हैं।
थेरेसा मे
थेरेसा से इस्तीफे के बाद भी सहयोग की अपील
ट्रम्प ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से भी मिले, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था और वह 4 जून को अपना पद छोड़ देंगी।
ट्रम्प ने थेरेसा से इस्तीफे के बाद भी 'आसपास बने रहने' को कहा, ताकि 31 अक्टूबर को ब्रेक्जिट के बाद दोनों देशों में व्यापारिक समझौता हो सके।
ट्रम्प ने एक ट्वीट में भी दोनों देशों के बीच बड़े व्यापारिक समझौते के संकेत दिए और अमेरिका-UK संबंधों को बेहद मजबूत बताया।