अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी को पाकिस्तान में अगवा कर पीटा गया
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजिबुल्लाह अलीखेल की बेटी सिलसिला अलीखेल को इस्लामाबाद में अगवा कर कई घंटे बंधक बनाए रखा गया और उनके साथ मारपीट की गई। अफगानिस्तान सरकार ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित एजेंसियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने घटना की आलोचना करते हुए पाकिस्तानी में अपने राजनयिकों, उनके परिवारों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
सिलसिला के सिर पर किए गए प्रहार
अफगान राजदूत अलीखेल ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि इस्लामाबाद से उनकी बेटी को अगवा कर बुरी तरह से पीटा गया। वो भागने में कामयाब रही और अभी ठीक है। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय कृत्य है और दोनों देश के संबंधित अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सिलसिला के सिर पर प्रहार किए गए और उनकी कलाइयों और पैरों पर रस्सी से बांधे जाने के निशान हैं।
टैक्सी में बैठते समय किया गया अगवा
पुलिस के मुताबिक, सिलसिला इस्लामाबाद के बिलौर इलाके के बाजार में अपने भाई के लिए गिफ्ट लेने के लिए गई थीं। वापस लौटते समय जब वो टैक्सी में सवार हो रही थीं, तभी हथियारबंद हमलावर उन्हें अगवा कर अज्ञात स्थान पर ले गए। हमलावरों की हिंसा के बाद सिलसिला बेहोश हो गई। होश आने पर उन्होंने खुद को एक जंगल में पाया। यहां से वो घर पहुंची और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस का इस बारे में क्या कहना है?
BBC के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने सिलसिला को अगवा करने की कोशिश की थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और हिंसा करने के बाद फरार हो गए। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता नईम इकबाल ने कहा है कि अभी तक इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अफगानिस्तान ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो इस घिनौने काम की कड़ी निंदा करता है। मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार से आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ अफगानिस्तान के मिशन और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने की अपील की है। बयान में कहा गया है कि सिलसिला अगवा करने वाले लोगों की गिरफ्त से छूटने के बाद अस्पताल में इलाज करा रही हैं।
पाकिस्तान ने घटना को विचलित करने वाली बताया
पाकिस्तान ने इस घटना को विचलित करने वाला बताया है। इमरान खान ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सरकार राजदूत और उनके परिवार के संपर्क में हैं। वहीं पाकिस्तानी गृह मंत्री सैयद रशीद ने पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद कई लोगों ने पाकिस्तानी सरकार और वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इस्लामाबाद में ऐसी घटनाएं कैसे हो सकती हैं।