अमेरिका में कोरोना वायरस से 3 हजार मौतें, चीन से लगभग दोगुना लोग संक्रमित
क्या है खबर?
अमेरिका में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 1.6 लाख से ज्यादा पहुंच गई और 3,000 से ज्यादा लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं। यहां चीन से लगभग दो गुना लोग इस महामारी से संक्रमित हैं।
इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तक कह दिया है कि अगर अमेरिका इस महामारी से होने वाली मौतों को एक लाख तक रोक लेता है तो बड़ी कामयाबी होगी।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कोरोना वायरस
इन देशों में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित
अमेरिका में 1.63 लाख लोगों में इस वायरस के होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चीन में यह संख्या लगभग 82,000 है।
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग इटली में है। यहां एक लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। इटली इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यहां रोजाना सैंकड़ों लोग जान गंवा रहे हैं।
इटली के बाद संक्रमण के मामले में स्पेन 85,000 से ज्यादा मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है।
जानकारी
अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या दोगुनी हुई
कैलिफॉर्निया के गवर्नर ने बताया कि पिछले चार दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या दोगुना और ICU में भर्ती किए गए लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। यहां इलाज करने के लिए डॉक्टर और नर्स कम पड़ रहे हैं।
कोरोना वायरस
अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे बुरी तरह प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। पूरे देश में हुई 3,008 मौतों में से 914 न्यूयॉर्क में हुई है।
इसके बाद न्यूजर्सी का नंबर आता है। यहां अब तक 198 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
ट्रंप प्रशासन में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा है कि अमेरिका में महामारी के कारण एक से दो लाख लोग मर सकते हैं।
कोरोना वायरस
इटली में नहीं सुधर रहे हालात
महामारी से बुरी तरह प्रभावित इटली में हालात सुधर नहीं रहे हैं। यहां 11,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां रोजाना जान गंवाने वालों का आंकड़ा औसतन 600 से ज्यादा है।
यहां एक लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 14,000 लोग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
डाटा
स्पेन में 7,000 से ज्यादा की मौत
इटली की तरह स्पेन में भी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। यहां सोमवार तक 7,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी और 85,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस
दक्षिण कोरिया में सामने आए 125 मामले
कोरोना वायरस के संक्रमण पर कुछ हद तक रोक लगा पाने में कामयाब दक्षिण कोरिया में सोमवार को इस महामारी के 125 मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या लगभग 9,800 हो गई। पिछले कुछ दिनों में यहां 100 से कम नए मामले सामने आ रहे थे।
दक्षिण कोरिया में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। यहां चार कंपनियां टेस्टिंग किट बना रही हैं, जिससे यहां इनकी किल्लत नहीं है।
जानकारी
ओलंपिक के लिए नई तारीखों का ऐलान
कोरोना वायरस के कारण एक साल टले ओलंपिक गेम्स के लिए नई तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब ये गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित होंगे। पहले इसका आयोजन इस साल 24 जुलाई से तय था।