
माउंट एवरेस्ट पर सेल्फी के लिए पर्यटकों में झगड़ा, चले लात-घूंसे
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे ऊंचे माउंट एवरेस्ट पहुंचे पर्यटकों में सेल्फी लेने की ऐसी होड़ मची की उन्होंने आपस में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान खूब लात-घूंसे चले।
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, मामला चीन का बताया जा रहा है। यहां पर्यटकों के 2 अलग-अलग समूह तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में स्थित 8848 व्यूइंग प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे।
इस दौरान टूर गाइड ने उन्हें एवरेस्ट एलिवेशन मोन्युमेंच के पास में तस्वीर लेने का सुझाव दिया। तभी जगह को लेकर झगड़ा शुरू हुआ।
मारपीट
पुलिस ने समझाकर शांत किया
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय चीनी पर्यटक 29,030 फीट की ऊंचाई पर थे। यहां सेल्फी प्वाइंट को लेकर आपस में लड़ने लगे।
एवरेस्ट सीमा शिविर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को शांत कराया। इस दौरान हंगामा करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी।
पर्यटन
कोरोना के बाद अब जाकर खोला गया पर्यटन स्थल
माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से को कोरोना के समय में बंद किया गया था, जिसे अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद से यहां अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है।
पिछले महीने यहां हिमस्खलन हुआ था, जिसमें 2 पर्वतारोही लापता हो गए थे। उनका शव नहीं मिला है और उनको मृत मान लिया गया है।
पर्यटन स्थल पर लोगों के झगड़े के मामले में जांच शुरू हो गई है।