
चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट की सराहना की, जानिए ऐसा क्या कहा
क्या है खबर?
चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट से काफी खुश है। उसने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में चीन-भारत संबंधों को सुधारने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई टिप्पणी की सराहना की है।
बीजिंग ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी का सकारात्मक रूप से स्वागत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच सहयोग साझा सफलता का सबसे अच्छा मार्ग बना हुआ है।
दोनों देशों के संबंधों को हाथी-ड्रैगन के बीच समन्वित नृत्य बताया जा रहा है।
सराहना
चीन ने क्या कहा?
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हाल में, दोनों देशों ने अपने नेताओं द्वारा बनाई गई महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से क्रियान्वित किया, विभिन्न स्तरों पर आदान-प्रदान और व्यावहारिक सहयोग को मजबूत किया और कई सकारात्मक परिणाम हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि पारस्परिक सफलता में भागीदार बनना और 'ड्रैगन-हाथी नृत्य' सहयोग प्राप्त करना ही चीन और भारत के लिए एकमात्र सही विकल्प है।
उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है।
बयान
मोदी ने पॉडकास्ट में चीन को लेकर क्या कहा था?
मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और AI शोधकर्ता फ्रिडमैन के साथ साक्षात्कार में भारत-चीन संबंधों को लेकर कहा था कि पड़ोसियों के बीच असहमति स्वाभाविक है और मतभेदों को विवादों में न बदलने के लिए बातचीत जरूरी है।
उन्होंने कहा, "2020 में सीमा पर हुई घटनाओं ने भारत-चीन के बीच तनाव पैदा किया। हालांकि, चीनी राष्ट्रपति और मेरी बैठक के बाद, हमने सीमा पर सामान्य स्थिति बहाल की। हम 2020 से पहले की स्थिति बहाल करने पर काम कर रहे हैं।