
चीन: कोयला संयंत्र की 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 25 लोगों की जलकर मौत
क्या है खबर?
चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत में गुरुवार सुबह एक कोयला संयंत्र की 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कम से कम 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे में 51 बुरी तरह घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
चीनी मीडिया के मुताबिक, हादसा ल्यूलियांग शहर में स्थित देश के सबसे बड़े कोयला उत्पादक केंद्र शांक्सी में योंगजू कोयला उद्योग संयुक्त भवन की दूसरी मंजिल में सुबह 6:50 बजे हुआ।
हादसा
63 लोगों को इमारत से निकाला गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि सभी लोगों को बचाने में मुश्किल आई। इमारत से 63 लोगों को बाहर निकाला गया है। हालांकि, इसमें 25 मृतक भी शामिल हैं कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि आग कोयला खदान में नहीं बल्कि कोयला कंपनी के कार्यालय में लगी थी। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस इमारत में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में दिख रही इमारत की भीषण आग
#BREAKING I Major fire engulfs office building in Lvliang, Shanxi. At least 11 confirmed dead, 51 hospitalized. On Nov 16, a fire erupted at the Yongju Coal Industry building in Lishi District, Lvliang City, Shanxi Province. Official reports state 51 people were hospitalized,… pic.twitter.com/ngcuWtprgB
— mishikasingh (@mishika_singh) November 16, 2023