
चीन: हुबेई प्रांत में एक व्यक्ति ने 8 लोगों की चाकू मारकर हत्या की
क्या है खबर?
चीन में एक बार फिर चाकू से हमले का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने 8 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी।
घटना हुबेई प्रांत के शियाओगान में गुरुवार सुबह घटी है। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपी व्यक्ति की पहचान 53 वर्षीय लू के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
हमला
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों से सलाह ली जा रही है।
घायल व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने चाकूबाजी की घटना के बाद इलाके को घेर लिया है और जांच कर रही है।
पुलिस ने मारे गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
जांच
कुछ दिन पहले स्कूल में हुई थी चाकू से हमले की घटना
चीन में बंदूक रखने को लेकर सख्त कानूनी नियंत्रण है, लेकिन चाकू से हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पिछले दिनों जियांग्शी प्रांत के एक प्राथमिक स्कूल में एक महिला ने 2 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जबकि 6 लोगों को घायल किया था।
संदिग्ध आरोपी की पहचान 45 वर्षीय पैन के रूप में हुई है। वह अभी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि घायल 6 लोगों को मामूली खरोंच आई थी।